फर्रुखाबाद: हालाँकि बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बड़े दावे किये गए थे कि मंच सियासी नहीं होगा मगर लोकतान्त्रिक देश ,में सियासत के बगैर कुछ होता नहीं है| निर्धारित समय से दो घंटे देरी से फर्रुखाबाद महोत्सव का उदघाटन होमगार्ड राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह यादव और विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने फीता काट कर किया| उद्घाटन के अवसर पर सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव, नगर मेजिस्ट्रेट, महोत्सव के अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत और जिलाधिकारी पवन कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
फर्रूखाबाद महोत्सव का उद्घाटन समय से न हो पाने के कारण दोपहर 1 बजे के बाद एकल नृत्य प्रतियोगिता के डांस कार्यक्रम शुरू कर दिये गये। उद्घाटन के लिए जिलाधिकारी का बेसब्री से इंतजार होता रहा और अचानक 3:30 बजें प्रदेश के होमगार्ड़ विभाग के मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ दोपहर को ही समारोह स्थल पटेल पार्क पहुंच गये। और उन्होने ही तैयारियां शुरू करवाई। उस समय तय था कि 2 बजें ड़ीएम पवन कुमार समारोह का कार्यक्रम का उद्घाटन करेगे। श्री पवन कुमार करीब 3 बजें एसपी आरपी पाण्ड़ेय के साथ पटेल पार्क पहुंचे। ड़ीएम, एसपी के अलावा विधायक जमालुद्धीन सिद्दीकी स्वागताध्यक्ष ड़ा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने गणेश प्रतिमा का पूजन किया। उसके बाद ड़ीएम को समारोह का उद्घाटन करना था। लेकिन वह पार्क में लगाये गये सरकारी विभागों के पांड़ालों का निरीक्षण करने लगे।
इसके बाद मंत्री नरेन्द्र सिंह के आने पर कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर कराया गया| सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं छात्राओं के स्वागत गीत के बाद समारोह का विधिवत शुभारम्भ हुआ। मंच पर मंत्री ड़ीएम एसपी स्वागताध्यक्ष के अलावा स्वागत सचिव राकेश सिंह चैहान, समन्वयक सरदार बाबू सिंह गिल, एमएलसी मनोज अग्रवाल, सासंद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा एड़वोकेट, ड़ा0 प्रभात गुप्ता, समित के अध्यक्ष ड़ा0 रामकृष्ण राजपूत, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पंचशील राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]