फर्रुखाबाद: महोत्सव के उद्घाटन के बाद देर सायं बच्चो बच्चो की लड़ाई में गोली चल गयी जिसमे एक मूंगफली विक्रेता घायल हो गया| विवाद उर्मिला राजपूत के पुत्र अंतरिक्ष उर्फ़ छोटू और डेरी वाले विद्यासागर मिश्रा के पौत्र के बीच साइकिल टकरा जाने को लेकर शुरू हुआ था| जिस पर विवाद बड़ा हो गया और पंचशील राजपूत और सुनील मिश्रा के बीच वाद विवाद होने लगा| बाद में डेरी वाले टिंकू मिश्रा की रायफल से चली गोली से एक वृद्ध घायल हो गया| गोली चलने के बाद मौके पर मौजूद जनता ने टिंकू मिश्रा की जमकर धुनाई कर दी| टिंकू मिश्रा का सर फट गया| मौके पर पहुची पुलिस टिंकू मिश्रा को कोतवाली ले आयी|
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि देरी वाले विद्यासागर मिश्रा के पुत्र सुनीलमिश्रा का पुत्र अर्पित अपनी साइकिल से फर्रुखाबाद महोत्सव देखने आया था| लौटते वक़्त उसकी साइकिल उर्मिला राजपूत के छोटे बेटे अंतरिक्ष उर्फ़ छोटू से टकरा गयी जिस पर दोनों में विवाद हो गया| विद्यासागर के पौत्र अर्पित ने फोन कर अपने पिता को बुला लिया तो पंचशील राजपूत और सुनील मिश्रा में विवाद हुआ| सुनील मिश्रा को पल्ला चौकी पर बिठाने की सूचना पर देरी वालो का दूसरा बेटा टिंकू मिश्रा अपनी रायफल के साथ पंहुचा तो विवाद और बढ़ गया| इसी दौरान टिंकू मिश्रा की रायफल से चली गोली मूंगफली बेच रहे रमेश बाथम पुत्र प्यारेलाल बाथम के पैर में लग गयी| इसके बाद वहाँ पर मौजूद जनता ने टिंकू मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी जिसमे टिंकू के सर में छोटे आयी|
वहीँ पुलिस हिरासत में बैठे टिंकू मिश्रा डेरी वाले ने बताया कि झगडे की सूचना पर वो पल्ला पार्क गए थे| निजी दुश्मनियों के चलते वो रायफल अपने साथ हमेशा रखते है| उन्हें सूचना मिली कि उनके छोटे भाई सुनील को पुलिस ने बैठा रखा है| पल्ला पार्क पहुचने पर वहाँ मौजूद पंचशील पक्ष के लोगो ने रायफल छीन ली और फायर कर दिया| टिंकू ने बताया कि उसे तमंचे की बट से सर पर मारा गया| खबर लिखे जाने क दोनों पक्षो में समझौते की बात चल रही है| वहीँ टिंकू कोतवाली में पुलिस हिरासत में है|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]