फर्रुखाबाद: अवैध निर्माण की सबसे बड़ी मंडी नगर के ठंडी सड़क इलाके में विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम ने छापा मार घूंघट बैंकेट हाल में 7 किलोवाट की व्यवसायिक बिजली चोरी पकड़ी| बैंकेट हाल में शीला गुप्ता पत्नी नरेश गुप्ता के नाम से 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लिया गया है| छापा मारने वाले दल के अभियंता सुमित गर्ग ने बताया कि 10000/- रुपये प्रति किलोवाट की दर से जुर्माना वसूला जायेगा|
नगर में ठंडी सड़क पर अवैध निर्माण और बिजली चोरी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे है ऐसा विभागीय लोगो का कहना है| दोपहर में जब विद्युत विभाग कि विजिलेंस टीम के अवर अभियंता सुमित गर्ग, इंस्पेक्टर गणेश बाजपेयी, और ब्रजेश दुबे के साथ घूंघट बैंकेट हाल पर छापा मारा तो बैंकेट हाल में हड़कम्प मच गया| बैंकेट हाल में बिजली के उपकरण के साथ समरसेबल पम्प भी चलता मिला| सुमित गर्ग ने बताया कि हाल में केवल घरेलू कनेक्शन लिया गया जबकि ये व्यवसायिक श्रेणी का काम है| वहीँ बैंकेट हाल के मालिक नरेश गुप्ता ने बताया कि वे एक महीने से 5 KW का व्यवसायिक कनेक्शन के लिए प्रयास रत थे| जब सुनीत गर्ग ने प्रार्थना पत्र या आवेदन माँगा जिससे नरेश गुप्ता प्रयास करना बता रहे थे, तो वे नहीं दिखा पाये| [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]