फर्रूखाबाद। बीएसएनएल में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में कोई कार्रवाई न होने पर कांग्रेसी नेता भड़क गये । बीएसएनएल के कार्यवाहक जीएम राना एके ने कार्रवाई की जानकारी देने का वादा करके कांग्रेसी नेताओं को शांत किया।
बैठक में टीएसी सदस्य पुन्नी शुक्ला, आदेश तिवारी, आदिल कामरान एड़वोकेट, श्रीमती उषा दुवे एवं आफताव हुसैन की जगह उनके बेटे सैफ आदि ने भाग लिया। पुन्नी शुक्ला आदि ने पिछली बैठक के दौरान की गई शिकायतों में हुई कार्रवाई की जानकारी न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। पुन्नी मिर्जा रसीद बेग, आदिल कामरान आदि का फोन काट दिये जाने पर नाराजगी जताते हुये। जीएम त्रिपाठी को दोषी ठहराया गया। आदिल कामरान ने अपने फोन को पीसीओ का फोन दर्शाने एवं पिछली बैठक के दौरान टीएसी सदस्यों का सम्मान न किये जाने पर महाप्रबंधक को अदालत में घसीटने की चेतवानी दी। पुन्नी ने आज पुनः बीटीएस को दिये जाने वाले ड़ीजल एवं खपत की जानकारी उपल्बध कराने की मांग करते हुये मार्ग पर लगे फालतू टेलीफोन के खम्बों को उखड़वाने की मांग की। बैठक का संचालन कर्मचारी नेता पदमाकर पालीवाल ने किया। एसडीई अमर सिंह राठौर, संजय दुवे, एनसी मिश्रा, प्रदीप गंगवार आदि मौजूद रहे। निगम के सीओ जफर अहमद का तवादला सीतापुर के लिये हो गया है। उनके स्थान पर जबलपुर से आये सीओ अमोल कुमार दुवे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। मालूम हो की श्री दुवे पुर्व में यहां एओटीआर रहे चुके है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]