घायलों को अस्पताल पहुंचाओ, 400 रुपये इनाम पाओ

Uncategorized

ACCIDENT1लखनऊ: यातायात निदेशालय के प्रयास सफल हुए तो सूबे में हर साल होने वाले सड़क हादसों में हजारों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। निदेशालय ने सड़क पर तड़पते घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 400 रुपये इनाम देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे जल्द शासन को भेजा जाएगा।

सड़क पर पड़े घायल के लिए पहला एक घंटा सबसे घातक माना जाता है। सेव लाइफ फाउंडेशन के पियूष तिवारी बताते हैं कि इस एक घंटे में अगर घायल को चिकित्सा सुविधा मिल जाती है तो उसकी जिंदगी बच सकती है। हालांकि, घायलों को तड़पता देखने के बावजूद कई लोग न उन्हें अस्पताल ले जाने की जहमत उठाते हैं न पुलिस को सूचना देते हैं।

लोगों की इसी लापरवाही की वजह से कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं तो कई के सिर से अभिभावकों का साया उठ जाता है। यूपी में प्रति वर्ष करीब 20,000 लोग सड़क हादसे में जान गंवाते हैं। पियूष बताते हैं कि पुलिस की औपचारिकताओं के झंझट में फंसने के डर से ही लोग सड़क पर तड़पते घायलों से मुंह फेर लेते हैं।

निदेशालय के उपनिदेशक डीके चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 400 रुपये देने का प्रस्ताव बनाया गया है।
निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु में यह योजना चल रही है। अब यूपी में भी ऐसा प्रस्ताव शासन के ध्यानार्थ भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसका क्रियान्वयन कर दिया जाएगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हालांकि, वर्ष 2008 में निदेशालय की तरफ से हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 200 रुपये देने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे शासन ने नहीं माना। निदेशालय ने प्रस्ताव में सड़क हादसों में लगातार बढ़ती मौतों के आंकड़े दिखाते हुए इसे अत्यंत आवश्यक बताया है।माना जा रहा है कि निदेशालय के प्रस्ताव में 400 रुपये की रकम घटा-बढ़ाकर शासन अपनी सहमति दे सकता है। उपनिदेशक ने कहा कि प्रस्ताव स्वीकृत होने से हादसों में होने वाली मौतों की संख्या घटकर आधी रह जाएगी।