टेट मेरिट समर्थको ने 72000 शिक्षको की भर्ती के आंदोलन में सोशल मीडिया को बनाया बड़ा हथियार

Uncategorized

UPTET-FACEBOOK-JNIफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में 72000 शिक्षको की भर्ती के लिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने पर स्थिति उग्र होती जा रही है| लगभग 2.5 लाख आवेदक आंदोलन की राह पर उतर पड़े है| 10 दिसम्बर को विधानसभा घेराव के बाद टेट समर्थक भूख हड़ताल पर बैठ गए| भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारिओ में से दो की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है| सरकार की और से आंदोलन को समाप्त कराने के लिए कोई ठोस पहल अभी नहीं हुई है ऐसा आंदोलनकारिओ का कहना है| इसके बाबजूद अदालत के आदेश को लागू करवाने के लिए शिक्षक भर्ती के टेट मेरिट समर्थको का हौसला बुलंद है| आंदोलकारिओ ने एक बार फिर से 17/12/2013 को विधान सभा का ऐतिहासिक घेराव करने का निर्णय लेकर साथिओ को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है| पूरे प्रदेश से आंदोलन को धर देने के लिए सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर, एस एम् एस और मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है| सोशल मीडिया की दम पर एक बार दिल्ली की सरकार को रेड कारपेट बिछाने पर मजबूर करने वाले अन्ना आंदोलन को चरम तक पंहुचा पाये थे| यूपी में भी अखिलेश सरकार के लिए शिक्षक भर्ती के आंदोलन के चलते सोशल मीडिया के प्रयोग से बेरोजगार सियासी और कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ी कर सकते है!
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
फेसबुक से लेकर ट्विटर पर कई दर्जन अकाउंट आंदोलन को धार दे रहे है| आंदोलनकारी पेज और ग्रुप बनाकर लाखो अभ्यर्थिओं को जोड़ चुके है| मोबाइल पर चलने वाला फेसबुक और ट्विटर अंदर ही अंदर सरकार द्वारा कोई फैसला न लेने पर लोगो को एकजुट होने पर मजबूर कर रहा है| उधर बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा टेट मेरिट समर्थको द्वारा आंदोलन समाप्त करने पर ही बात करने की शर्त भी आग में घी का काम कर रही है| गाजिबाद से लेकर बिहार के बार्डर तक सन्देश भेजा जारहा है कि 17 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में लोग लखनऊ में विधानसभा घेराव के लिए पहुचे| सन्देश एक फेसबुक अकाउंट से चलते हुए हजारो लाखो आवेदको तक मिनटो में पहुच रहा है| लोग अपनी अपनी भड़ास निकलने के लिए अब पारम्परिक मीडिया पर निर्भर नहीं रह गए लगते है| प्रदेश के प्रमुख अखबारो में भी टेट मेरिट समर्थको की खबरे मुख्य पेज पर न बनकर अंदर लग रही है इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर अखबारो के प्रति गुस्से का इजहार हो रहा है| सरकार से बातचीत से लेकर आंदोलन की पल पल की खबर सोशल मीडिया पर लाइव हो रही है| अभ्यर्थिओं में सरकार द्वारा अनिर्णय की स्थिति को लेकर गुस्सा ज्यादा नजर आ रहा है| ज्ञात हो कि पिछले दिनों हाई कोर्ट द्वारा अखिलेश सरकार के फैसले को पलटते हुए मायावती सरकार के फैसले पर मुहर लगते हुए उत्तर प्रदेश में टेट मेरिट को ही शिक्षक भारती का आधार बनाने के लिए आदेश दिया था|