फर्रुखाबाद: बल्लभ भाई पटेल की लोहे की प्रतिमा बनवाने के लिए प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में लोहा एकत्रीकरण का कार्यक्रम तो चल ही रहा है वहीं रविवार को इसी क्रम में रन फॉर यूनिटी नाम से एक दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमे भाजपा लोकसभा टिकट के दावेदारों ने दौड़ में दमदारी से हिस्सा लिया |
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा ने पल्ला स्थित पटेल पार्क पहुंचकर बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | भाजपाइयों ने पटेल पार्क से दौड़ स्टार्ट की | दौड़ का नेत्रत्व कर रहे श्री मिश्रा के साथ लोकसभा टिकट के दाबेदारों ने भी वर्षों के बाद इस तरह पसीना बहाया |पटेल पार्क से शुरू होकर दौड़ बस अड्डे के निकट स्थित स्वराज कुटीर पर समाप्त हुयी | जहां क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल चन्द्र मिश्रा ने भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी पूरे भारत में एक साथ आयोजित की गयी | जिससे आपस में एकता का भाव पनपा ही साथ-साथ ही नौजवानों को सरदार पटेल के प्रति निष्ठा भी पैदा हुयी|
उन्होंने कहा कि अब गाँव-गाँव जाकर हमें लौह पुरुष की मूर्ती के लिए लोहा एकत्रित करना है | जो जनता और संगठन के बीच आपसी रिश्ते को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा |
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के अलावा लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत, मिथिलेश अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, सुशील शाक्य, डॉ रजनी शरीन, राजीव सिंह के साथ-साथ भास्कर दत्तद विवेदी, सुधांशु दत्त द्विवेदी, मुकेश राठौर, शमसाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता, भाजपा महामंत्री विमल कटियार, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, महामंत्री प्रदीप सक्सेना, धीरेन्द्र वर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, महामंत्री शंशांक शेखर, नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, रामरतन शाक्य, सुमन राठौर, मीरा सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेन्द्र कटियार आदि मौजूद रहे |
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]