लेखपाल की गिरफ़्तारी को लेकर विधायक का पुतला फूका

Uncategorized

Putlaफर्रूखाबाद: भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे लेखपाल प्रवेश तोमर की गिरफतारी की मांग को लेकर भाजपाई, शिक्षक आदि सामाजिक लोग लामबंद हो गए है। कोल्लेक्टरेट परिसर में कई संगठनो में मिलकर नगर विधायक का पुतला दिया। नगर विधायक विजय सिंह और सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव पर लेखपाल को बचाने के आरोपो को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भाजपा किसान मोर्चा के लोगो ने डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया और लेखपाल प्रवेश तोमर, विधायक विजय सिंह मुर्दाबाद के नारेबाजी करके विधायक का पुतला फूंक दिया। भाजपा नेता डा0 राजेश्वर सिंह, रामरतन सिंह शाक्य आदि ने एएसडीएम श्रीराम सचान को ज्ञापन देकर चेतावनी दी, कि यदि भ्रष्ट लेखपाल प्रवेश तोमर को गिरफतार नही किया गया, तो 3 दिन बाद उग्र आंदोलन करेगे। माध्यमिक शिक्षक संध कमालगंज के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह त्रिवेदी, राजेश यादव, अनिल कुमार आदि शिक्षकों ने धरना देकर लेखपाल व विधायक के विरूद्ध नारेबाजी की। और एएसडीएम श्रीराम सचान को श्रापन दिया शिक्षको ने भृष्ट लेखपाल को गिरफतार न किए जाने पर पूरे जिले के अध्यापको द्वारा आंदोलन करने की चेतवनी दी। धरने में सरदार पटेल युवा मंच के युवक भी मौजूद रहे। आरोप लगाया गया कि ईमानदार एसड़ीएम राकेश कुमार पटेल के विरूद्ध झूठे दुष्कर्म का आरोप लगवाने वाले भ्रष्ट लेखपाल प्रवेश तोमर की पैरोंकारी नगर विधायक विजय सिंह कर रहे है।