रालेगाव: अन्ना हजारे और आम आदमी पार्टी के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। जनलोकपाल के लिए रालेगण सिद्घी में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के मंच पर आज आम आदमी पार्टी के सदस्य गोपाल राय और अन्ना के नए साथी जनरल वीके सिंह के बीच जमकर बहस हुई।
गोपाल राय ने वीके सिंह पर टिकट के लिए नरेंद्र मोदी की परिक्रमा करने का आरोप लगाया। जबकि जनरल वीके सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार की लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया।
बहस में अन्ना ने हस्तक्षेप करते हुए गोपाल राय को अनशन स्थल से चले जाने को कहा। अन्ना ने गोपाल राय से कहा, ‘आप को मैंने अनशन करने से मना किया था। यहां हल्ला मत करिए। हल्ला करना है तो गांव के बाहर जाकर करिए।’
उन्होंने कहा कि जो लोग टिकट के लालच में मोदी की परिक्रमा कर रहे हैं, वे जनलोकपाल की क्या बात करेंगे? वे कितने दिन तक जनलोकपाल के भूखे रहें हैं?
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अन्ना की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि अन्ना का गुस्सा करना फर्ज हैं लेकिन हम उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। अन्ना का साथ छोड़कर मोदी का साथ देने वाले यहां क्या बात करेंगे?