भ्रष्ट लेखपाल का पटेल युवा मंच ने फूंका पुतला, संगठनों ने की बर्खास्तगी की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : उपजिलाधिकारी राकेश पटेल पर भ्रष्ट लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर द्वारा लगवाये गये झूठे एवं निराधार व मनगढ़न्त आरोप एवं षडयंत्र से आक्रोषित होकर सरदार पटेल युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा आवास विकास तिराहे पर लेखपाल का पुतला फूंका गया।putla patel

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपजिलाधिकारी एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं एवं साफ सुथरी छवि के हैं। उन पर लगाये गये आोप निराधार हैं। अगर लेखपाल की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो सभी कार्यकर्ता अनशन पर बैठेंगे और लेखपाल की गिरफ्तारी से पहले नहीं उठेंगे। इस दौरान मोनू कटियार, विष्णु कटियार, अनुज कटियार, नरजीत कटियार, परमेन्द्र गंगवार, अजीत कटियार, अमरीश कटियार, प्रशांत कटियार, गौरव कटियार आदि मौजूद रहे।

भ्रष्ट लेखपाल पर हो कानूनी कार्यवाही: पतंजलि योग समिति
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई के पदाधिकारियों द्वारा भ्रष्ट लेखपाल प्रवेश तोमर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि लेखपाल प्रवेश तोमर लगातार तहसील सदर में रहकर भू माफियाओं से मिलकर गांव सभा व अन्य सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वरा कब्जा कराकर लाखों रुपये अर्जित कर रहा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेखपाल प्रवेश तोमर गलत आख्या लगाकर मूल निवास प्रमाणपत्र व हैसियत प्रमाणपत्र ऐसे लोगों के बनवा रहा है जो उसके पात्र नहीं है। इसी तरह की अन्य भ्रष्टाचारी कारगुजारी में भी लेखपाल लिप्त है। जिससे लेखपाल को निलंबित कर इसकी सेवायें समाप्त की जायें।

एसडीएम पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निर्मूल: अमर ज्योति एसोसिएशन
अमर ज्योति एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा है कि एसडीएम राकेश पटेल के विरुद्व लगाया गया दुष्कर्म का आरोप स्वतः ही बेबुनियाद एवं निर्मूल साबित हो रहा है क्योंकि अभी तक आरोप लगाने वाली कथित महिला का उसके प्रार्थनापत्र में पता अंकित नहीं है। एसडीएम सदर साफ सुथरी छवि के साथ ही तेज तर्रार व ईमानदार अधिकारी हैं। तहसील के लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर जोकि आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा है। विभिन्न लोगों द्वारा लेखपाल के विरुद्व दी गयी शिकायतों में एसडीएम सदर को जांच अधिकारी बनाया गया। एसडीएम सदर को जांच में सभी आरोप सही पाये गये। इसी बजह से लेखपाल षड़यंत्र रचकर यह सब कर रहा है। जिससे दोषी लेखपाल पर बर्खास्तगी की कार्यवाही करते हुए एसडीएम पर लगाया गया आरोप खारिज किया जाये।amar jyoti

इस दौरान प्रमोद कुमार तिवारी एडवोकेट, सतीश चन्द्र कटियार, संजीव सिंह, अंकित तिवारी, शिवेन्द्र दीक्षित, नागेन्द्र सिंह यादव, नेपाल सिंह, स्वदेश त्रिवेदी, प्रणव दुबे, नरेशचन्द्र शर्मा, अनिल तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।