FARRUKHABAD : बीते 8 दिसम्बर को दो पक्षों में हो रहे आपसी विवाद के दौरान चली गोली से खेल रहा एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया। मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मंगलवार को आरोपी के खिलाफ धारा 307 में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीमरपुर निवासी पल्लेदार जागेश्वर बाथम का आठ वर्षीय पुत्र आकाश 8 दिसम्बर को घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया। दर असल धीमरपुरा निवासी दाताराम बाथम पुत्र चम्पतराम का गांव के ही सतीश बाथम के पुत्र रामवीर, अनिल और रोहित के साथ तकरीबन एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में तनातनी चल रही थी। रविवार शाम तकरीबन 6 बजे अनिल व दाताराम बाथम में पुनः कहासुनी और विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर गुस्साये दाताराम ने अनिल पर गोली चला दी। जिससे वह गोली अनिल के न लगकर पास में ही खेल रहे मासूम आकाश के सीने में जा लगी। वह छटपटाकर वहीं गिर गया। मासूम को तत्काल लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां सर्जन डा0 कमलेश शर्मा ने हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर नाला मछरट्टा स्थित प्राइवेट नर्सिंगहोम ले गये। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी दाताराम बाथम को हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए हैं। मंगलवार को दाताराम के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।