KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तहसील बार एसोसियेशन ने एक बैठक कर उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल पर लगाये गये झूठे बलात्कार के मुकद्मे को वापस लिये जाने तथा शिकायत कर्ता के विरूद्ध कडी कार्रवाई किये जाने के सम्बन्ध में मांग की। एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
मंगलवार को तहसील बार एसोसियेशन के अध्यक्ष कर्मवीर रस्तोगी, सचिव सतेन्द्र सिंह गंगवार ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर मांग की कि उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल पर लगाये बलात्कार के झूठे मुकद्में को वापस लिया जाये। वहीं उन्होंने बोलते हुये कहा कि उन पर झूठा व वेबुनियादी आरोप लगाते हुये मुकद्मा किया गया है। इसको तत्काल वापस लिया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं इस प्रकरण की निष्पक्ष जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। वहीं शिकायत करने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाईकी जाये। बार एसोसियेशन के लगभग दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने एक स्वर में बोलते हुये कहा कि राकेश कुमार पटेल पर लगाये गये सभी आरोप झूठे हैं और अगर उन पर लगाये झूठे मुकद्मों को वापस न लिया गया तो बार एसोसियेशन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
इस दौरान अवनीश कुमार गंगवार, इन्द्रेश कुमार गंगवार, सुनील गंगवार, पवन कुमार, सुरेन्द्र सिंह गंगवार, मनोज कुमार तिवारी, रामनिवास, लज्जाराम एडवोकेट के साथ दो दर्जन से अधिक अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस बैठक का संचालन सतेन्द्र सिंह गंगवार ने किया और इसकी अध्यक्षता कर्मवीर रस्तोगी ने की।