छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलात्मक वस्तुयें देख लोग भौचक्के

Uncategorized

FARRUKHABAD : एनएकेपी पीजी कालेज में गृह विज्ञान विभाग की ओर से चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में प्रदर्शनी के रूप में रखी गयीं विभिन्न कलात्मक वस्तुओं को देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गये।nakp

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा0 हरिदत्त द्विवेदी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं ने पांच दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न कलात्मक वस्तुएं बनायी, जो समापन अवसर पर प्रदर्शनी हेतु रखी गयी। मुख्य अतिथि व कालेज की प्राचार्या आशा दुबे ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलात्मक वस्तुओं का अवलोकन किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा0 नीता अग्रवाल ने छात्राओं को प्रशिक्षण देने वाली शिक्षिका लोचन गुप्ता को स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकायें व अन्य लोग मौजूद रहे।