FARRUKHABAD : राष्ट्रीय सह संयोजक ओवरसीज फ्रेंडस आफ बीजेपी की ओर से आयोजित निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण में चौंकाने वाले तत्व सामने आये हैं। 100 बच्चों की दांतों की जांच में 75 फीसदी से अधिक दांतों में कीड़े लगे मिले। 10 फीसदी बच्चों के दांत टेढ़े थे। दन्त चिकित्सक डा0 आशीष मेहरोत्रा ने बताया कि अभिभावकों को अभी से सचेत होना होगा। जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता है। नेत्र परीक्षण में 12 फीसदी बच्चों की नजर कमजोर मिली, डा0 रजनी सरीन ने कहा कि ठीक तरह से खानपान, व्यायाम और देखरेख से यह बीमारियां पास नहीं आतीं।
नगर के मोहल्ला सेनापति स्थित सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्यामंदिर में निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण का आयोजन किया गया। दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 आशीष मेहरोत्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 आशुतोष श्रीवास्तव ने बच्चों का बारी बारी से परीक्षण किया। शिक्षकों की मौजूदगी में दांतों की जांच की, आइसक्रीम, चाकलेट, टाफी समेत जंक फूड के अत्याधिक प्रयोग के कारण अधिकतर बच्चों के दांतों में कोई न कोई बीमारी पाई गई। 75 फीसदी बच्चों के दांतों में कीड़े मिले। चिकित्सकों ने उन्हीं की भाषा में रहन सहन कके तरीके, दांतों की देखरेख करने के तरीके बताये। इसी तरह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने परीक्षण में पाया सही तरीके की जीवनशैली, सम्पूर्ण विटामिन समेत भोजन न करने के कारण 12 फीसदी बच्चों की नजर कमजोर मिली। चिकित्सक ने समझाया कि कितनी दूरी से पठन पाठन करें, टीवी को देखते समय कितनी दूरी रखें। उन्होंने सही तरीके से व्यायाम और उचित खानपान की सलाह दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन ने संकल्प व्यक्त किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविर अधिक से अधिक आयोजित करने के प्रयास कर रहीं हैं क्योंकि ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सुविधा का अभी भी अभाव है। जागरूकता से भी काफी सुधार हो सकता है। इस मौके पर उदय व सुजीत, विशम्भर दयाल व अन्य ध्यापकों ने भी देखरेख की।