बीटीसी : अधिकतम आयु सीमा अब होगी 35 वर्ष

Uncategorized

UP BTC JNIलखनऊ: भविष्य में बीटीसी ट्रेनिंग में 35 वर्ष तक के अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा। बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा को 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष करने का प्रस्ताव है। इस बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। अभी बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों की तरह परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा को इसी वर्ष 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दिया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अब बीटीसी के साथ टीईटी भी अनिवार्य है। लिहाजा एससीईआरटी ने शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 40 वर्ष करने के बाद बीटीसी चयन की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 30 से 35 वर्ष करने का अनुरोध किया है।