फर्जी मदरसा प्रकरण: बोर्ड परीक्षा केन्द्रों से पैगामे हक का नाम कटा

Uncategorized

madrasa - rajepur saraymedaFARRUKHABAD : वर्ष 2014 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 90 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची में से राजेपुर सरायमेदा के मान्यता विवाद वाले पैगामे हक इंटर कालेज को हटा दिया गया है। 7 नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। कुल 96 परीक्षा केंद्रों की सूची मंडलीय समिति को भेजी गई है।

जो 7 नये परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं उनमें शहर के कृष्णा बालिका इंटर कालेज ठंडी सड़क, कायमगंज के सीपीवीएन इंटर कालेज, शमसाबाद ब्लाक के लल्लू सिंह शेर सिंह इंटर कालेज मौती नगर बघौना व बालिस्टर सिंह शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दनियापुर, मोहम्मदाबाद के आदर्श प्रगति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करथिया मौधा व सीताराम पाल इंटर कालेज चंपापुरी मदनपुर एवं कमालगंज ब्लाक में आदर्श जनता इंटर कालेज रानू खेड़ा परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय कानपुर के अनुसार जनपद से कुल 96 बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जमा हुई है। इनमें 4 राजकीय, 44 अनुदानित, 47 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त तथा एक केंद्रीय कारागार शामिल है। वर्ष 2013 की बोर्ड परीक्षा में कुल 80 परीक्षा केंद्र थे। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 16 बढ़ गई है। हालांकि बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या भी 43 हजार से बढ़कर 51 हजार हो गई है।