FARRUKHABAD : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कृषि प्रसार प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया। विकासखण्ड बढ़पुर के 20 युवा मण्डलों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए के सिंह उप निदेशक कृषि प्रसार ने कहा कि किसी भी देश का विकास वहां के युवाओं पर टिका होता है। इसलिए युवाओं को समाज में रचनात्मक कार्य कर देश निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
समापन अवसर पर अनवर वारसी जिला युवा समन्वयक ने कहा कि प्रशिक्षण से निष्क्रिय युवाओं को सक्रिय कर ऊर्जा प्रदान की जाती है। युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपनी सक्रियता से उत्कृष्ट जिला युवा पुरस्कार राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार हासिल करने का प्रयास करें एवं केन्द्र द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर जनपद एवं देश का नाम रोशन करें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जोगराज सिंह राजपूत ने युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास एवं सामुदायिक विकास में उनकी भूमिका, नारी सशक्तीकरण, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सुरेश कुमुद लेखाकार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित नियमित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 सुशील यादव ने उन्नत एवं विकसित खेती की तकनीक की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान संजीव बाथम, प्रशांत कुमार, सुशील सक्सेना, रंजीत कुमार, रामलक्ष्मी, पंकज कुमार, अर्जुन वर्मा, गौतम कुमार, राजीव, राजकुमार, सुखवीर सिंह आदि का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। युवाओं ने प्रशिक्षण में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।