काली नदी में फिर मिला मरा हुआ मगरमच्छ

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : काली नदी में वन्य जीवों के संरक्षण के बजाय उसकी तंत्र को उजाड़ा जा रहा है। आये दिन डाली जा रही दूषित दवाइयों और कल कारखानों से छोड़े जाने वाले गंदे पानी से भी वन्य जीवों पर खतरा मडरा रहा है। सोमवार को कमालगंज क्षेत्र के ग्राम दरौरा के निकट मृत मगरमच्छ के मिलने से एक बार फिर वन्य जीवों के प्रति वन विभाग अधिकारी संवेदनशील दिखायी दिये। फिलहाल मगरमच्छ का पोस्टमार्टम कराया गया है।

जहां वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है वहीं नदी में आये दिन वन्य जीवों के मृत मिलने से उनका अस्तित्व खतरे में दिखायी दे रहा है। गंगा में बढ़ते शिकार के चलन, शिकारियों द्वारा दवाई डालकर जीवों की हत्या कर देना इत्यादि से वन्य जीवों पर खतरा मड़रा रहा है। हालांकि मगरमच्छ खतरनाक जीवों में से एक है लेकिन वन्य जीव संरक्षण के तहत उसे भी उसके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए था न कि मार देना चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन सोमवार को काली नदी में कमालगंज क्षेत्र के ग्राम दरौरा के निकट से बहता हुआ मगरमच्छ दिखायी दिया। दरौरा निवासी हंसराज ने मगरमच्छ को नदी से निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दो कांस्टेबिलों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। मृत मगरमच्छ को कमालगंज पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।