FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने एक पांच सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार विनोद जोशी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार ईमानदार साफ सुथरी छवि के अफसरों को किसी न किसी आरोप में फंसा रही है। उन्होंने का कि पीसीएस अधिकारी राकेश कुमार पटेल पर राजनैतिक दबाब के चलते उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उन पर रेप का आरोप लगाया गया है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के उ0प्र0 सचिव राजाराम शर्मा, जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत, जिलाकंट्रोल बोर्ड रामचरन राजपूत, शैलेन्द्र कुमार, संजय, आशाराम शाक्य सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक भाकियू कार्यकर्ता तहसील कायमगंज परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने एक लिखित पांच सूत्रीय पांच तहसीलदार विनोद जोशी को सौंपते हुये कहा कि राजनैतिक हमलों के शिकार हुये आईएस अधिकारी दुर्गा नागपाल, इसके बाद पीसीएस अधिकारी रवेन्द्र वर्मा और अब पीसीएस अधिकारी राकेश कुमार पटेल को समाजवादी पार्टी के नेताओं के इशारे पर रेप का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कायमगंज में राकेश कुमार पटेल ने अपने कार्यकाल में कोई भी नाजायज काम नहीं होने दिया था। जिसके चलते नेताओं ने उनका स्थानांतरण फर्रुखाबाद करा दिया था। वहां पर भी साफ सुथरी छवि वाले उपजिलाधिकारी ने किसी राजनैतिक का दबाब न मानते हुये अपना कार्य बखूबी निभा रहे थे। जिसके चलते कुछ नेताओं के गले की हड्डी बने हुये राकेश कुमार पटेल पर युवती से झूठा रेप केस लगवाने की कोशिश की।भाकियू जिसका विरोध करते हुये गली गलियारों में आन्दोलन करेगी। उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि इस केस की सही ढंग से जांचकर केस वापस लिया जाये। नहीं तो भारतीय किसान यूनियन जन आन्दोलन करने पर मजबूर होगी।वही फर्रुखाबाद के किसान नेताओ ने भी ज्ञापन सौप कर एसडी एम पर लगे आरोपों को ख़ारिज करने की मांग की.
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं उन्होंने कहा कि शमसाबाद गंगा घाट पर बने पैटून पुल प्रशासन ने अभी तक नहीं बनाया है। जिससे बाढ प्रभावित ग्रामीणों को आवागमन आदि में परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं उन्होंने कोटेदारों व तहसील के अधिकारियों पर मिलीभगत कर कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी पांचवीं मांग में कहा है कि वर्ष 2006 के राजीव गांधी योजना के अन्तर्गत पूरे उ0प्र0 की ग्राम सभाओं में विद्युतीकरण के नाम पर विभाग ने अभी तक 40 प्रतिशत गांव वंचित रखे हैं गांवों में पोल तो गढ गये हैं लेकिन अभी तक तार नहीं डाले हैं और तो और उन ग्रामीणों के घर विद्युत विभाग द्वारा बिल बराबर भेजा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर 13 दिसम्बर को अचरा चौराहे पर, 17 दिसम्बर को जहानगंज तथा 23 दिसम्बर को एक विशाल पंचायत कलैक्टर परिसर में होगी।