KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : खाना बनाते समय बच्चे ने बाहर से उठाकर चूल्हे में बची हुई आतिशबाजी की तुमडिया डाल दी। जिससे तेज धमाके के साथ आस पास जो कुछ भी था वह हवा में बिखर गया। इस धमाके से बच्चा तथा उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गयी। घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोतवाली क्षेत्र के गांव नुनवारा में मुरारी शर्मा के घर बीते दिवस बारात आयी थी। सोमवार की सुबह मुरारी शर्मा की पत्नी राधा देवी चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान मुरारी शर्मा के 6 वर्षीय पुत्र अर्जुन बाहर से आतिशबाजी की बची हुई तुमडिया उठा लाया और उसने जलते चूल्हे में यह तुमडिया डाल दी। चूल्हे में तुमडिया पडते ही वह तेज आवाज के साथ फट गया और चूल्हे के आस पास रखा सामान हवा में बिखर गया। चूल्हे के पास बैठा अर्जुन तथा उसकी मां राधा देवी आग व चूल्हे से निकली बारूद से बुरी तरह जख्मी हो गये। धमाके की तेज आवाज सुनकर परिजन व पास पडोसी घटना स्थल की तरफ दौड पडे।
परिजनों व पास पडोसियों की मदद से अर्जुन व राधा देवी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना था कि धमाके की इतनी तेज आवाज हुई थी कि गांव में सन्नाटा फैल गया था। लोग समझ रहे थे कि गैस सिलेण्डर फटा है लेकिन घटना स्थल को देखकर सारा माजरा समझ में आ गया। बारहाल अर्जुन की चिंताजनक हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रिफर किया है लेकिन परिजन उसे समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में ही रखे हुये थे।