FARRUKHABAD : 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जनपद में पुलिस भर्ती परीखा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक में बोलते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार ने सभी 37 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों तथा सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्राप्त परीक्षा सामग्री, जिसमें प्रारूप दिए गए हैं, उनका अध्ययन कर लें और तदनुसार पुलिस बोर्ड के निर्देशों के क्रम में समय से केन्द्रों पर परीक्षायें प्रारंभ करा दें। किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन या अन्य आधुनिक गैजेट, परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिए परीक्षा कक्ष के बाहर सुरक्षित स्थान पर मोबाइल फोन इत्यादि को रखवाना सुनिश्चित करें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
10 बजकर 30 मिनट पर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया जायेगा और परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र, केन्द्र व्यवस्थापक देखेंगे। यदि उस पर फोटो चस्पा न हो तो एक फोटो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर प्रवेश करायेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के पंद्रह मिनट बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अपरान्ह एक बजे से पूर्व कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष नहं छोड़ेगा। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका की एक प्रति अभ्यर्थी को भी उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि जनपद में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। व्यवस्था हेतु तेरह सेक्टरों में केन्द्रों को बांटा गया है। तीन परीक्षा केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। उसके साथ पुलिस के अफसर भी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने सुचिता के साथ परीक्षा नकल विहीन कराने हेतु सभी केन्द्र व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों से अपील की है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया एव सभी उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।