FARRUKHABAD : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक क्रिश्चियन इन्टर कालेज में हुई। बैठक में सरकार द्वारा नौकरी की तलाश में वर्षों से इंतजार कर रहे शिक्षित नौजवानों की घोर उपेक्षा किये जाने पर चर्चा हुई। साथ ही साथ अब संघर्ष करके अपने हक के लिए आंदोलन तेज किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि सरकार की नियत में खोट है। जबरन छात्रों को परेशान कर उनसे पैसा ठग कर अपनी झूठी इच्छाओं की पूर्ति के लिए खर्च कर रही है। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार शुतुरमुर्गी रवैया अपना रही है। बेरोजगारों की हर कदम पर छलने वाली सरकार सिर्फ नकल को ही बढ़ावा देने के लिए मेधा की अनदेखी कर रही है जिसका खामियाजा भी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
10 दिसम्बर को पूरे प्रदेश से हजारों छात्र लखनऊ में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। जिससे कुम्भकर्णी नींद में सोयी उत्तर प्रदेश सरकार जागे और शिक्षकों को तरस रहे प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रवीन्द्र दिवाकर, राकेश बाजपेयी, अनुज कटियार, अनिल कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही सथी ने आह्वाहन किया कि सोमवार को 8 बजे की ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
बैठक में अबध बिहारी, अमित सक्सेना, संदीप आर्य, निवास पाठक, आदेश वाजपेयी, रवीन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, रक्षपाल, आशीाष मिश्रा, प्रदीप, जगमोहन सिंह, मनोज शर्मा, विकास चतुर्वेदी, कैलाश चन्द्र, विनोद कनौजिया, कुमार गौरव कटियार, अनुज चतुर्वेदी, देवानंद सिंह, सुरजीत सिंह, सुखवीर पाल, अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, सत्यप्रकाश राठौर आदि मौजूद रहे।