आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनेगा मायावती का जन्मदिन

Uncategorized

15march-2010-mayawatiलखनऊ: बसपा के कार्यकर्ता 15 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 58वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने को अभी से तैयारी में जुट गए हैं। आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाए जाने वाले जन्मदिन पर जिला मुख्यालयों पर आयोजन किया जाएगा। नए सदस्य बनाने के साथ ही बसपा सांसद से लेकर विधायक, लोकसभा प्रत्याशी तक से पार्टी आर्थिक सहयोग लेगी।

16वीं लोकसभा के चुनाव से पहले मायावती का जन्मदिन मनाए जाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने लखनऊ बुलाया था। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ मायावती के जन्मदिन के आयोजन के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। चूंकि बसपा प्रमुख के जन्मदिन को काफी पहले से ही आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है इसलिए लोकसभा सदस्य से लेकर ंिवधायकों व अन्य पदाधिकारियों से पार्टी को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करने को कहा गया है। सहयोग के लिए किसी तरह के कूपन आदि तो नहीं होंगे लेकिन पूरा ब्योरा रजिस्टर में रखा जाएगा। सांसद या लोकसभा के संभावित उम्मीदवार (अधिकृत तौर पर घोषित नहीं) को पांच-पांच लाख व विधायकों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता पार्टी को देने की बात कही जा रही है। पार्टी पदाधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं। उनका बस इतना कहना है कि कोई लक्ष्य नहीं तय है। बसपा प्रमुख कहती हैं कि पार्टी संगठन चलाने के लिए पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं की खून-पसीने की कमाई से जन्मदिन के मौके पर थोड़ा-थोड़ा पैसा बतौर चंदा लिया जाता है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सभी जिला मुख्यालय पर 15 जनवरी को बड़ा आयोजन होगा। जहां सभी प्रमुख पदाधिकारी, सांसद, विधायक व लोकसभा के पार्टी के तय प्रत्याशी रहेंगे। केक काटने के साथ ही जनसभा होगी जिसमें विरोधियों खासतौर से सपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जनता को बताने के साथ ही बसपा सरकार द्वारा जनहित में किए गए बड़े निर्णयों के बारे में बताया जाएगा। जन्मदिन पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा गरीबों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी।