FARRUKHABAD : अर्न्तराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार एसोसिएशन कैम्प कार्यालय कटरा नुनहाई में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस पर टाउनहाल से स्वराज कुटीर तक जूलूस निकालकर अन्याय व भ्रष्टाचार के विरुद्व जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार, महंगाई व अन्याय, शोषण के विरुद्व व्यापारियों, गरीब, असहाय, निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत रहेगा तथा अर्न्तराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार जो 10 दिसम्बर को स्थापना दिवस के रूप में जुलूस निकाला जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लेते हुए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीबों के साथ न्यायिक पूर्ण कार्य करें जिससे जनता को अपने अधिकारों का अधिकार मिल सके। थानों में मानवाधिकार के जो बोर्ड हैं वह बाहर लगाये जायें जिससे जनता को अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त हो सके। सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करें तथा गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस विभाग में कोई भी शिकायतीपत्र दिया जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती जिससे जनता में पुलिस का विश्वास उठता जा रहा है। पुलिस अपनी पद्धति में सुधार लाये तथा जनता को न्याय दिलाने में सहयोग करे। अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार एक उड़नदस्ता का गठन करेगा जो प्रशासन का सहयोग लेकर भ्रष्ट विभागों द्वारा जनता को न्याय प्रिय कार्य न करने पर कानूनी प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव पृथ्वीनारायन, सचिव संतोष बाबू, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशाराम शाक्य, जिला महामंत्री किशन कन्हैया, जिला सचिव संजीव, व्यापार प्रकोष्ठ राजीव अग्रवाल, वंदना वर्मा, निमिष टण्डन आदि मौजूद रहे।