FARRUKHABAD : कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय राजेपुर में कुछ छात्राओं के मामले में मारपीट की आरोपी शिक्षिका अर्चना कश्यप् ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अपना दुखड़ा रोया है। शिक्षिका ने अपने को निर्दोष बताते हुए जांच कराने की मांग की है।
शिक्षिका ने डीएम को दिये पत्र में कहा है कि वह 6 दिसम्बर को शाम लगभग सवा छः बजे अस्वस्थ होने के कारण विद्यालय में ही लेटी हुई थी। उसी दौरान कुछ छात्राओं ने शोर मचाया तो उसने बच्चों को शांत रहने के लिए कहा व बार्डेन को बुलाने के लिए एक छात्रा रोशनी को भेजा। जब बार्डेन रोशनी के कहने पर नहीं आयी तो उसने छात्रा को बार्डेन के पास ले जाना चाहा लेकिन अन्य छात्राओं ने उससे ही बत्तमीजी करना शुरू कर दी। यहां तक कि उसके घूंसे मार दिये। इसी दौरान एक छात्रा रोशनी नीचे गिर गयी। जिससे वह घायल हो गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शिक्षिका अर्चना कश्यप का आरोप है कि एक महिला ने विद्यालय में आकर उसे जमकर पीटा एवं दो पुरुष भी उसकी पिटायी करने के लिए आये लेकिन उन्हें रसोइये ने बाहर जाने के लिए कहा, तो वह चले गये। शिक्षिका ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराये जाने की मांग की है।