सपा नेता के घर से चोरी गया लाखों का माल बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोला कोहना में राघव मिश्रा के मकान में चोरों द्वारा नगदी व जेबर चोरी की गयी थी। चोरों के आहट पर घर के लोग जाग गये थे। जिसके बाद घर वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था। जिसके पास से एक अंगूठी, एक चैन, लाकेट, के अलावा चार कारतूस, 315 बोर तमंचा भी बरामद हुआ था। इस सम्बंध में कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसआई जगदीश द्वारा विवेचना करायी गयी।CO

पकड़े गये अभियुक्त विनोद द्वारा अपने साथियों के नाम रामपाल लोधी एवं नरायन लोधी बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। लेकिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के निर्देशन में चोरी गये माल की बरामदगी व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्तों के गहन पूछताछ पर अन्य साथियों के बारे में जानकारी के बाद जयचंद उर्फ भूरा पुत्र गंगाराम निवासी अमैयापुर थाना अमृतपुर व मनफूल पुत्र रामऔतार निवासी पतौंजा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से पुलिस ने 6 कंगन, चार चूड़ी, एक हार, 769 रुपये आदि बरामद कर लिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]