कस्तूरबागांधी विद्यालय की छात्राओं को शिक्षिका ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

FARRUKHABAD : छात्रा द्वारा बार बार प्रश्न का जबाब पूछने से खिसियायी शिक्षिका ने एक छात्रा को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पहुंची अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने बेरहमी से पटक पटक कर पीटा। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समाजवादी एम्बुलेंस द्वारा छात्राओं को राजेपुर स्वास्थ्यकेन्द्र भिजवाया।kastoorba copy

कस्तूरबागांधी विद्यालय के छात्रावास में शुक्रवार देर शाम शिक्षिका अर्चना कश्यप ड्यूटी पर तैनात थी। उसी दौरान छात्रावास की एक छात्रा किरन निवासी गंगागंज ने शिक्षिका से गणित के प्रश्न का उत्तर पूछा। जिस पर शिक्षिका ने ना नुकुर कर दी। किरन ने पुनः शिक्षिका को टोका और कहा कि इससे पूर्व भी उसने प्रश्न का जबाब पूछा था लेकिन उसे उत्तर नहीं मिला। छात्रा किरन के बार बार टोकने पर शिक्षिका अर्चना कश्यप बुरी तरह बौखला गयीं और अपना आपा खो बैठीं। शिक्षिका ने मौके पर ही छात्रा किरन का गला दबा दिया। जिससे छात्रा किरन बुरी तरह चिल्लाने लगी। चीख पुकार की आवाज सुनकर किरन की एक सहेली अम्बिका निवासी मिश्रनपुरवा ने किरन का पक्ष लेकर शिक्षिका का विरोध किया तो पहले से ही आक्रोषित शिक्षिका ने अम्बिका को भी बुरी तरह पीटा।

यह नजारा देख रहीं अन्य छात्रायें जमापुर निवासी आकांक्षा, मिश्रनपुरवा निवासी निषी, सबलपुर निवासी कक्षा 8 की छात्रा रोशनी ने भी मौके पर जाकर शिक्षिका को पीटने से रोकने का प्रयास किया तो शिक्षिका ने उन्हें भी लातघूसों से बुरी तरह पीटकर गंभीर कर दिया। जानकारी होने पर अस्पताल की बार्डेन संतोष पाठक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने छात्राओं को समाजवादी एम्बुलेंस से भिजवाकर राजेपुर स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। मौके पर तैनात डा0 बीके मिश्रा ने छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया।

छात्रावास की बार्डेन संतोष पाठक ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी डीआईओएस भगवत को दे दी है। बीएसए को सूचना मिलने के बाद जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुनील कटियार खबर लिखे जाने तक छात्रावास में ही मौजूद थे।