FARRUKHABAD: राजपूत रेजीमेंट में सेना भर्ती को श्रावस्ती व बहराइच से आये 8 हजार युवकों ने भाग लिया। शारीरिक परीक्षण के लिए 390 अभ्यर्थियों को शारीरीक दक्षता परीक्षण के लिए चयनित किया गया. दौरान अभ्यर्थियों द्वारा एनाबालिक स्टेरायड इंजेक्शन के इस्तेमाल की आशंका से शुक्रवार को कड़ी तलाशी के बाद उन्हें करियप्पा कांप्लेक्स में प्रवेश दिया गया।
गुरुवार को करियप्पा कांप्लेक्स स्थित सेना भर्ती स्थल पर इस्तेमाल की हुई सिरिंज मिली थीं। इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने और सतर्कता बढ़ा दी। इसके चलते शुक्रवार को दौड़ से पूर्व अभ्यर्थियों के सामान की कड़ी तलाशी ली गयी। कोई आपत्तिजनक सामान न मिलने की सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की। चेकिंग के चलते टोकन लेकर करियप्पा कांप्लेक्स में प्रवेश करने को अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सेना भर्ती कार्यालय बरेली की ओर से राजपूत रेजीमेंट में विगत 3 दिसंबर से चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार को श्रावस्ती व बहराइच के अभ्यर्थियों की बारी थी। दोनों जनपदों के लगभग 8 हजार युवकों ने भर्ती में भाग लेने को पंजीकरण कराया। करियप्पा कांप्लेक्स में 1600 मीटर की दौड़ में पास हुए कुल 390 अभ्यर्थियों को शारीरीक दक्षता परीक्षण के लिए चयनित किया गया। शनिवार को पीलीभीत जनपद के अभ्यर्थियों की बारी है।