KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष ने अपने प्रतिष्ठान पर एक बैठक कर रामजन्म भूमि की 21वीं वर्षगांठ मनायी। जिसमें उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि को तोडकर एक अवैध रूप से मस्जिद बनायी गयी थी। जिसे भारत के जोशीले राम सेवकों ने नेस्त नाबूत कर दिया।
शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने रामजन्म भूमि की 21वीं वर्षगांठ मनाते हुये कहा कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री भारत से चौथी जंग लडने जा रहा है। जम्भू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। मगर यह कैसा अंग है जहां हिन्दू अपनी जमीन बेंच तो सकता है मगर खरीद नहीं सकता।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बडे पैमाने पर जम्भू में आतंकवादी सक्रिय हैं क्योंकि वहां पर लोगों का आतंकवादियों को समर्थन प्राप्त है। सेना पर हमला करने के बाद यह आतंकवादी पाकिस्तान नहीं भाग जाते बल्कि स्थानीय लोगों के घरों में घुस जाते हैं। जैसे ठहरा हुआ पानी बदबू देता है वैसे ही एक समूह के लोग देश के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच सरकार से मांग करता हैं कि जम्भू कश्मीर में 370 हटायी जाये और हिन्दुओं को जमीन खरीदने का अधिकार मिल सके।
इस बैठक में ब्रजमोहन गुप्ता, संजय भारद्वाज, अनूप चौबे, भूरे यादव, प्रेमबाबू राजपूत, शिवमंगल कौशल, आशू अरोडा, सुमित अरोडा, रिंकू कौशल, विरेन्द्र कठेरिया, राजू कोरी आदि लोग मौजूद रहे।