FARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर तुर्रा के पूर्व प्रधान संजीव पाण्डेय की हत्या बीते 2 अक्टूबर को कर दी गयी थी। हत्या के लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस सम्बंध में पूर्व प्रधान संजीव पाण्डेय के भाई व पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय को दिये गये प्रार्थनापत्र में संजीव पाण्डेय के भाई हरिओम पाण्डेय पुत्र गंगाराम पाण्डेय ने कहा है कि बीते 2 अक्टूबर को उसके भाई पूर्व प्रधान संजीव पाण्डेय की पशु हत्या का विरोध करने पर दबंग बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। हत्या के सम्बंध में करिया, लालू, नाहर व संजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन लगभग दो माह बीत जाने के बावजूद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे अभियुक्त खुलेआम गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हरिओम ने कहा है कि अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये अन्यथा दोबारा कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
पुत्र को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा, उल्टे दर्ज करायी रिपोर्ट
FARRUKHABAD : जनपद में कानून व्यवस्था उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर चल रही है। ग्राम करनपुर निवासी एक युवक के पुत्र की पिकअप से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। उल्टे पीड़ित पर ही पिकअप को फूंक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस सम्बंध में पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र सौंपा है।
नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी नितिन का कहना है कि उसके पुत्र शुभ सिसोदिया को बीते 23 अक्टूबर को पिकअप संख्या यूपी 87 टी 0242 की टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। गाड़ी के चालक द्वारा बीमा इत्यादि पाने के उद्देश्य से गाड़ी में खुद ही आग लगा दी। जिसके बाद नबावगंज थाना में उनके खिलाफ उल्टी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ितों ने एसपी से मुकदमा वापस लेने की मांग की है।