बुलट पर सवार युवक ने स्कूटी सवार मां बेटे को ठोका

Uncategorized

FARRUKHABAD : तेज रफ्तार बुलट की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार मां बेटा घायल हो गये। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलट एक सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के पुत्र का दोस्त चला रहा था।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा निवासी शालू वर्मा पुत्र उमाकांत वर्मा निवासी सेठगली अपनी मां उर्मिला को स्कूटी पर लेकर नितगंजा की तरफ आ रहे थे। दरअसल उमाकांत वर्मा के दो मकान हैं। एक मकान सेठगली में, दूसरा मकान नितगंजा तिराहे पर। प्रातः तकरीबन साढ़े 10 बजे शालू ने अपनी मां उर्मिला को नितगंजा स्थित अपने मकान पर ले जाते समय मकान से कुछ ही दूरी पर बुलट मोटरसाइकिल से भिड़न्त हो गयी। दरअसल बुलट सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र का दोस्त चला रहा था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

टक्कर लगने से मां बेटा घायल हो गये। पुलिस ने बुलट को अपने कब्जे में ले लिया। युवक ने बताया कि बुलट का एक्सीलेटर वायर फस जाने के कारण उसकी रफ्तार अचानक तेज हो गयी। जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस सम्बंध में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।