सचिव ने परखी रजाई और प्रिंटिंग, विकलांग बच्चो को 5 घंटे कराया इन्तजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में विकास के चक्के पर धक्का लगाने के लिए हर माह फेरा लगाने के लिए एक बार फिर सचिव पीडब्लूडी संजीव कुमार मौजूद है| शासन ने जिलों पर नजर रखने के लिए ऐसे अफसरो को प्रभारी बनाया है| तीन से पांच दिन का हर माह दौरा होता है मगर इस दौरे का परिणाम क्या है ये न तो सचिव साहब को पता है और न जनता को| सचिव महोदय को आज सुबह आठ बजे कमालगंज में बच्चो को विकलांग उपकरण बाटने थे मगर साहब का सारा समय सुबह रजाई देखने में गुजर गया| बेचारे बच्चे 5 घंटे इन्तजार के बाद सचिव साहब से मिल पाये|
SANJEEV-KUMAR-SACHIV-PWD
सुबह डीएम की गाडी जब पी डब्लू डी के डाक बंगले में सचिव साहब को लेने के लिए 11 बजे पहुची, उस वक़्त पत्रकारो को खबर लगी कि सचिव महोदय लकुला स्थित कृषि विभाग का कार्यालय चेक करेंगे| टूटा फूटा खतरा और भूतहा जैसा दिखने वाला कृषि विभाग का कार्यालय और उसके सभी कर्मी सहमे सहमे से हो गए| मगर सचिव साहब तो भोलेपुर स्थित पवन कोल्ड स्टोर में रजाई देखने चले गए| काफी देर खूब सारी रजाई देखी| एक सरकारी कर्मी ने ताकीत कर दी कि कोई पत्रकार तस्वीर न खीचे| हालाँकि बाद में डीएम साहब ने सफाई दी कि ये आदेश उनकी ओर से नहीं था| इसके बाद सचिव संजीव कुमार अन्य छपाई के काम देखने ठंडी सड़क स्थित कारखाने पर पहुचे| उधर साहब जिले में है और सरकार की पार्टी का एक पदाधिकारी डूडा के भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठ गया| तो तीसरे दिन का दौरा कुछ यू रहा सचिव संजीव कुमार साहब का|[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]