मौलाना तौकीर रजा ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा

Uncategorized

maulana taukeerलखनऊ। मौलाना तौकीर रजा ने मुख्यमंत्री को कल रात इस्तीफा सौंप दिया है। मौलाना ने मुख्यमंत्री अखिलेश से कहा कि समाजवादी पाटी के साथ कार्य कर पाना अब मुश्किल हो गया है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों के बेहतरी और हित के लिए कुछ नहीं कर रही है। इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने राज्य मंत्री का पद छोड़ दिया है। पिछले दिनों 21 नवंबर को बरेली में हुई समाजवादी पार्टी के देश बचाओ देश बनाओ रैली में मौलाना ने सपा सुप्रीमों के साथ मंच साझा किया था। इससे पहले 9 नवंबर को संभल के काल्की महोत्सव में काग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ मंच पर मौजूद रहे। काग्रेस नेता ने मंच से तौकीर रजा की खूब तारीफ की इससे लगा कि काग्रेस एक बार फिर तौकीर के लिए बैकफुट पर आने को तैयार है। बरेली में एक नवंबर को अरविंद केजरीवाल के तौकीर रजा से मिलने पर राजनीति काफी गरमा गई थी. इधर तौकीर रजा ने केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार करने की बात कह कर और भी राजनीतिक आग को हवा दे दिया था।

एक बार फिर मौलाना तौकीर रजा राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में हैं।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]