KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तहसील दिवस में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुये कहा कि कानून गो ने ग्राम समाज की भूमि पर पट्टा दिलाने के नाम पर 80 ग्रामीणों से 4 लाख 15 हजार रूपये ले लिये थे। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो ग्रामीणों के नाम पट्टे किये गये हैं और न ही कानून गो पैसा वापस कर रहा है।
मंगलवार को कायमगंज तहसील परिसर में लगे तहसील दिवस में ग्राम शाहपुर गंगपुर निवासीगण कर्मवीर, धर्मवीर, विजेन्द्र, राकेश, गिरजाशंकर, शिवदयाल, मुन्नीदेवी, विनीत, मुकेश, सचिन आदि लोगों ने तहसील दिवस में पहुंचकर कानून गो के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। वहीं एक लिखित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम शाहपुर गंगपुर तहसील कायमगंज में ग्राम सभा द्वारा आवंटन पट्टो की फाइल बनायी गयी थी। जिसमे 201 लोगों को चुना गया था। इसके बाद इस सूची में से 40 व्यक्तियों के नाम काट दिये गये। जिसमें तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार द्वारा जांच हुई। इसके बाद फिर पुनः 21 पट्टों के नाम काट दिये गये। वहीं पुनः एक बार फिर कायमगंज एसडीएम ने जांचकर 40 पट्टे सूची से हटा दिये। इसके बाद काटे गये 21 पट्टों के नाम पुनः इस सूची में जोड दिये गये। इस तरह 80 पट्टे धारकों के नाम सूची से काट दिये गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जबकि कानून गो कन्हैयालाल ने 201 लोगों के पैसे लिये थे। जिसमें 80 ग्रामीणों के नाम काटे जाने के बाद उनका पैसा 4 लाख 15 हजार रूपये होता है। इन 80 पट्टे धारको के नाम सूची से हटाये जाने के बाद लगभग एक साल बीत चुका है, लेकिन अभी तक इन ग्रामीणों का पैसा कानून गो कन्हैयालाल वापस नहीं कर रहा है और न ही इन लोगों के नाम पुनः सूची में शामिल किये गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार वह तहसील दिवस व पूर्व एसडीएम भगवानदीन वर्मा से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग करते हुये कहा है कि जल्द से जल्द या तो उनका नाम सूची में शामिल किया जाये नहीं तो कानून गो कन्हैयालाल से उनके पैसे वापस दिलाये जायें। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बाबूराम, कल्यानसिंह, किशनपाल, वीरेन्द्र, हरिमंथ, राकेश, मनोज कुमार, हरदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।