FARRUKHABAD : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फतेहगढ़ स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विकलांगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भगवान ने यदि विकलांगों से कुछ छीन लिया है तो वहीं उनको विशेष हुनर भी दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इन्हें केवल हम लोगों का साथ चाहिए। कुदरत ने यदि विकलांग बच्चों से कुछ छीना है तो कुछ विशेष ज्ञान व हुनर भी दिया है। भगवान ने यदि जमीन पर उन्हें भेजा है तो विकलांग भी हम लोगों जैसे ही बनें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी विकलांगता को भूल जायें और उच्च पदों पर आसीन हों, ऐसी उनकी आशा है।
4 पूड़ी, सब्जी व एक केले में ही निबट गया विकलांग दिवस
विश्व विकलांग दिवस पर सुबह से ही ब्रह्रमदत्त स्टेडियम में विकलांगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी। पूरे दिन दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद लगभग दो बजे लंच पैकिट के नाम पर 4 पूड़ी, कुछ सब्जी व एक एक केला देकर विकलांगों को समझा दिया गया। वहीं इसी कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी काजू, नमकीन व बिस्कुट का नाश्ता उड़ाते रहे। जिससे विकलांगों में मायूसी दिखायी दी। वहीं विकलांगों के कार्यक्रम में कई सामान्य छात्र छात्राओं को कार्यक्रम करवाने की भी चर्चायें आम रहीं।