अमरीका स्थित नेब्रास्का लिंकन यूनिवर्सिटी ने एक नई रिपोर्ट में कहा है कि अगर आलू हरा हो जाए, तो उसमें एक जहरीला पदार्थ उत्पन्न हो जाता है, जो आपको बीमार कर सकता है। आलू को बतौर सब्जी इस्तेमाल करने के अलावा भी खाने की कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आलू अगर हरा हो जाए तो उसे खाने से बचना चाहिए। इन हरे आलुओं में “क्लोरोफिल” की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिस वजह से ये हरे हो जाते हैं, जो कि सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं।
एक नए शोध के अनुसार हरे आलुओं में सोलेनाइन बहुत ज्यादा मात्रा में होता है, जो कि जहरीला पदार्थ है। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। साथ ही, इसके सेवन से जी मिचलाना, सिरदर्द, डायरिया, उलटियां जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नेब्रास्का लिंकन यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर 45 किलो वजन का शख्स करीब आधा किलो हरे आलू का सेवन करे, तो वह बीमार पड़ सकता है। आलुओं को हरा होने से बचाने के लिए उन्हें हमेशा ठंडी और कम रोशनी वाली जगह पर ही जमा करना चाहिए।