राजपाल यादव को 5 करोड़ की धोखाधड़ी में 10 दिन की जेल

Uncategorized

rajpal yadavनई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 दिन के लिए जेल भेज दिया है। राजपाल यादव पर 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। हाईकोर्ट ने राजपाल यादव की पत्नी को भी जेल भेज दिया है।

राजपाल के खिलाफ दिल्ली के एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। दरअसल राजपाल यादव ने अपनी फिल्म ‘अता-पता-लापता’ के लिए 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। राजपाल ने अदालत से कहा था कि वो ये पैसे कारोबारी को लौटा देंगे लेकिन वो मुकर गए। इससे नाराज कोर्ट ने राजपाल को जेल भेज दिया।

दिल्ली के एक कारोबारी ने हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी की याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को तथ्य छिपाने के लिए जेल भेज दिया है। कोर्ट इस मामले पर राजपाल से स्पष्टीकरण चाहती थी, लेकिन राजपाल यादव ने कोर्ट को कोई जानकारी नहीं दी थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कल भी केस की सुनवाई हुई थी। जब कोर्ट ने राजपाल यादव के वकील से पूछा कि राजपाल यादव कहां हैं और कोर्ट क्यों नहीं आए तो राजपाल यादव के वकील ने कहा कि राजपाल यही हैं लेकिन आज आ नहीं पाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी। लेकिन राजपाल यादव आज भी कोर्ट में नहीं आए। जिसके बाद कोर्ट ने राजपाल को पहली नजर में दोषी मानते हुए 10 दिन के लिए जेल भेज दिया।