एचटी लाइन की चपेट में आकर किशोरी झुलसी

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना कमालंज क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी 13 वर्षीय किशोरी एचटी लाइन का करेंट लग जाने से घायल हो गयी। गंभीर घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।bachhi
13 वर्षीय अन्नू पुत्री किताब अली सोमवार को दिन में बकरी चराने के लिए कब्रिस्तान में गयी थी। जहां पर कब्रिस्तान में लगे शीशम के पेड़ पर चढ़कर सूखी लकड़ियां अचानक तोड़ने लगी। इसी दौरान उसका हाथ एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे जोरदार झटके के साथ किशोरी नीचे आ गिरी। जिससे बालिका झुलसने के साथ ही गंभीर घायल भी हो गयी। सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में परिजनों ने भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]