दिल्ली: देश के नेताओं की अमीरी पर यूं तो कई कयास लगाए जाते हैं, लेकिन यहां मामला कांग्रेस सुप्रीमो और देश की सबसे ताकतवर महिला नेता सोनिया गांधी का है। एक प्रतिष्ठित विदेशी पोर्टल ने सोनिया गांधी को अमीरी के मामले में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, ओमान के सुल्तान, मोनेको के राजकुमार, कुवैत के शेख और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी ऊपर रखा है।
हफपोस्ट वर्ल्ड का दावा है कि उसने उपलब्ध डाटा के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर 20 नेताओं की सूची तैयार की है, जो मौजूदा रूप से सत्ता में हैं।
हफपोस्ट ने सोनिया गांधी की कुल संपत्ति 2 अरब डॉलर आंकी है, जबकि देश की जीडीपी प्रति व्यक्ति आय 1,500 डॉलर है। उन्हें 20 नेताओं की सूची में 12वां पायदान दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सोनिया से काफी नीचे हैं और उनकी संपत्ति 40 से 50 करोड़ डॉलर आंकी गई है। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के बीस सबसे रईस नेताओं में जगह नहीं बनाई है।
फेहरिस्त में सबसे ऊपर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं, जिनकी कुल संपदा 40 अरब डॉलर बताई गई है। उनके बाद थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुलयादेज का नंबर है, जिनकी जेब में 30 अरब डॉलर है।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया किया है कि नेताओं की तुलना और मौद्रिक जानकारी तक कैसे पहुंचा गया है। नेताओं और राजनीतिक दलों पर फोकस करने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स के मुताबिक सोनिया गांधी की कुल संपत्ति 1.38 करोड़ रुपए है। उनके पास देश में न तो कोई मकान और न ही कार।