किराया अदा न करने पर मकान मालिक ने टीवी दुकानदार का सामान सड़क पर फेंका

Uncategorized

FARRUKHABAD : दो माह के किराये के विवाद में मकान मालिक ने इलेक्ट्रानिक दुकानदार का सामान निकालकर सड़क पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को चौकी में बिठाकर समझौते की बात शुरू करायी।photo 1

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी आलम पुत्र मोहम्मद फारुख ने मनिहारी निवासी हाजी अशफाक की एक दुकान 6 माह पहले किराये पर ली थी। जिसमें आलम ने टीवी रिपेयरिंग का काम शुरू किया। दुकानदार आलम का आरोप है कि तकरीबन चार माह गुजरने के बाद मकान मालिक अशफाक उससे किराया बढ़ाने की बात करने लगे। दुकान साढ़े 800 रुपये प्रति माह किराये पर थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जब आलम ने दुकान का किराया अधिक देने से मना कर दिया तो मकान मालिक ने उसकी दुकान से बिजली का कनेक्शन भी काट दिया। जिससे आलम ने दुकान खाली करने का फैसला किया और दूसरी जगह दुकान खोलने के उद्देश्य से सोमवार को दुकान से सामान निकालकर ले जाने लगे। उसी दौरान हाजी अशफाक आ गये। आलम ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उसकी दुकान से निकालकर कई टीवी व अन्य सामान सड़क पर फेंक दिया।

सूचना मिलने पर घोड़ा नखास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस नेता डा0 दिनेश अग्निहोत्री भी आ गये। पुलिस दोनो पक्षों को चौकी ले गयी। जहां समझौते का प्रयास किया जा रहा है।