नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आज चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और पहली बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव से राजनीति में आ रहे अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ भी आज अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
दिल्ली में पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सात रैलियों को संबोधित करेंगी। वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी तीन रैली कर बीजेपी को वोट करने की अपील करेंगे। तो दूसरी ओर बीजेपी की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज दिल्ली के कस्तूरबा नगर में लोगों को संबोधित करेंगी।
इनके अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जेडीयू भी चुनावी मैदान में अपना आखिरी दांव खेलेंगे। दिल्ली में 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है। मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी और आप के बीच है। आप ने अपनी मजबूत उपस्थिति से कांग्रेस-बीजेपी का गणित बिगाड़ दिय़ा है। [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]