साहेब’ केस की जांच कराने की तैयारी में गृह मंत्रालय!

Uncategorized

agra-modi_338x225नई दिल्ली। गुजरात में माधुरी जासूसी केस में अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय इस मामले आधिकारिक जांच के आदेश दे सकता है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि इस मामले में जांच चल रही है और जो दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।

महिला आर्किटेक्ट की जासूसी के मामले में नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी अमित शाह निशाने पर हैं। शाह पर ही महिला का पीछा करवाए जाने और फोन टैप कराने का आरोप है। फोन टेप बताते हैं कि किसी साहेब के कहने पर शाह ने इस काम में गुजरात पुलिस और एटीएस को भी लगाया। इसे लेकर कांग्रेस लगातार मोदी पर हमले बोल रही है और इस मामले में गृह मंत्रालय से जांच की मांग पर अड़ी है।

ये पूछे जाने पर कि क्या राज्य की मशीनरी के गलत इस्तेमाल पर मोदी के खिलाफ केस चलना चाहिए, सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी और कोई फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय और राज्य गृह सचिव इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं।

सूत्रों का कहना है कि राज्य के गृह सचिव को किसी राज्य में किसी की फोन टैपिंग का आदेश देने का अधिकार तो है, लेकिन राज्य से बाहर ऐसा करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव की इजाजत लेना जरूरी है। महिला के फोन गुजरात से बाहर महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी टैप किए गए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीजेपी ने लगाया राजनीति का आरोप

बीजेपी ने गृह मंत्री पर पूरे मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं जेडीयू ने भी केस की जांच की मांग की है। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि जेडीयू शुरू से ही महिला के जासूसी मामले की जांच की मांग करता रहा है। पार्टी के मुताबिक राज्य सरकार ने स्टेट मशीनरी का बेजा इस्तेमाल किया है।

(एजेंसियों के साथ)