FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से निर्देश दिये थे कि मिड वे पार्किंग को हटाया जाये। इसके लिए कोतवाली में बैठक भी की गयी थी। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट ने 15 दिनों की अनुमति मिड वे पार्किंग हटाने के लिए दी थी। अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां पदेन कर्मचारी किस तरह से उड़ाते हैं यह रविवार को फिर नजर आ गया।
तीन दिन पूर्व शहर कोतवाली पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने पहले मिड वे पार्किंग पर ही पुलिस की रिमांड ली थी। उन्होंने कहा था कि मिड वे पार्किंग हर कीमत पर हटा दी जाये। लेकिन लापरवाह और कामचोर ट्रैफिक पुलिस ने अधिकारियों के आदेश को ताक पर रख दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रविवार को पुनः नेहरू रोड व अन्य सड़कों पर मिड वे पार्किंग पर चार पहिया वाहन, साइकिलें, ठेली, रिक्शा, बाइकें आदि वाहन धड़ल्ले से खड़े नजर आये और उन्हें कोई टोकने वाला तक नजर नहीं आया। वल्कि खाकी ने किसी भी बाइक में डन्डा तक टच करने की जहमत नहीं उठायी। कुल मिलाकर रविवार को स्थिति पूर्ववत हो गयी।