पति ने दूसरी शादी रोकी तो पत्नी पहुँची थाने

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : शादी के बाद पति से विवाद हो जाने के बाद मामला तलाक पर पहुंच गया। लेकिन जब पति ने दूसरी शादी रचाने के लिए तय कर ली तो पत्नी ने पुलिस थाने पहुंचकर उसे रुकवाने की गुहार लगायी है। हालांकि दोनो में समझौते का प्रयास किया जा रहा है। mahila

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी कालीचरन ने अपनी पुत्री संगीता की शादी नगर के मुहल्ला कूंचा निवासी खुशीराम पुत्र संतोष के साथ हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ की थी। इसके बाद संगीता और संतोष पति पत्नी के रूप में चार वर्ष तक एक दूसरे के साथ रहे। चार साल बाद अचानक पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति पत्नी के बीच आपसी व लिखित समझौते के बाद सम्बन्ध विच्छेद हो गये।chauki copy

दान दहेज को कस्बा पुलिस चौकी की मौजूदगी में लडके के पक्ष के द्वारा लडकी पक्ष को वापस कर दिया गया। इसके दो साल बाद शनिवार में संगीता व उसके परिजन पुलिस चौकी में यह शिकायत लेकर पहुंचे कि मेरा पति संतोष दूसरी शादी कर रहा है, जिसे रोका जाये। जिस पर कस्बा चौकी पुलिस ने संगीता के पति संतोष व उसके परिजनों को चौकी बुलाया। जहां दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को पूर्व में हुई लिखित सुलह के कागज दिखाये। लेकिन मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा था। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी थे।