फर्रुखाबाद: और टिकट का असंतोष चरम पर पहुचने के बाद समाजवादी पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है| पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध पर राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव और दो विधायकों श्याम प्रकाश, अबरार अहमद को कारण बताओ नोटिस दिया है। इसमें अनुशासन में रहने के साथ ही दस दिनों के अन्दर जवाब देने की हिदायत दी गयी है। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने राज्य मंत्री को प्रदेश स्तर से नोटिस दिए जाने की पुष्टि की है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लोकसभा चुनाव करीब होने के साथ ही सपा में टिकट के लिए मारा-मारी शुरू हो गयी है। यहां तक कि कुछ विधायक और मंत्री भी अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में लग गए हैं। आन्तरिक कलह सामने आने पर समाजवादी पार्टी ने गंभीर रुख दिखाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधायक और फर्रुखाबाद से प्रत्याशी रामेश्वर यादव के विरोध में अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व होमगाडर्स, प्रांतीय रक्षक दल विभाग के राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव खड़े हो गए हैं, लिहाजा पार्टी नेतृत्व ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र की इसौली विधानसभा से विधायक अबरार अहमद को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शकील अहमद के खिलाफ बयानबाजी पर नोटिस थमाया गया है। इसी तरह हरदोई की गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश को पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी और सांसद ऊषा वर्मा के खिलाफ बयानबाजी और विरोध में खड़े होने की शिकायतों पर नोटिस जारी किया गया है।
कहाँ कहाँ फैला है असतोष-
श्रावस्ती : श्रम मंत्री वकार अहमद शाह के बेटे यासिर शाह के प्रत्याशी घोषित होने पर राज्यमंत्रीडॉ.एसपी यादव के समर्थकों ने राज्यमंत्री के बेटे को टिकट देने के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
सलेमपुर : सपा पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद के बेटे ने टिकट की दावेदारी की लेकिन हरवंश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया, जिसको लेकर पार्टी के अन्दर से ही विरोध के स्वर उठे।
सुल्तानपुर: सपा के मौजूदा प्रत्याशी शकील अहमद के विरोध में इसौली के विधायक अबरार अहमद के खुलकर सामने आने से दोनों के समर्थकों में जबर्दस्त खींचतान।
जौनपुर : बीएचयू के प्रोफेसर डॉ.के.पी यादव का टिकट काटकर मंत्री पारसनाथ यादव को टिकट देने को लेकर पार्टी के अंदर दोनों के समर्थकों के बीच खींचतान की स्थिति।
बांदा: पार्टी के मौजूदा सांसद आरके पटेल का टिकट काटकर पूर्व सांसद और इलाहाबाद के उद्योगपति श्यामा चरण गुप्ता को टिकट देने और इसके विरोध में आरके पटेल के बसपा में शामिल होने से उनके समर्थकों ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दूसरे पार्टी के नेता श्यामा चरण की प्रत्याशिता को भी नहीं पचा पा रहे हैं।
जालौन (सुरक्षित): मौजूदा सपा सांसद घनश्याम अनुरागी का टिकट काटकर उरई के विधायक दशा शंकर वर्मा को टिकट देने और फिर वर्मा का टिकट काटकर घनश्याम अनुरागी को प्रत्याशी बनाने के चलते दोनों समर्थकों के बीच खासा विरोध उभरा है।