KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बीती रात विकास भवन लखनऊ में कार्यरत कर्मचारी के सूने पडे मकान तथा गांव के ही एक अन्य के ट्रेक्टर से बैट्री आदि सामान अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर चुरा लिया। चोरी की इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी चोरो ने इस गांव को अपना निशाना बनाते हुये कई बार इसी गांव में चोरी की घटनाओं को अंदाज दिया है। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से गांव के लोगों ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि गांव में गश्त बढाकर इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भटासा में अवधेश पुत्र देवीदयाल का मकान है। अवधेश विकास भवन लखनऊ में कार्यरत है। गांव में मकान काफी दिनों से बंद पडा हुआ है। बीती रात चोरों ने इस मकान को अपना निशाना बनाते हुये चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दीवार के रास्ते घर में उतर गये और कमरों के ताले तोडकर खाने पीने के बर्तन, कीमती कपडे आदि सामान चुरा ले गये। अवधेश के सझिहर दीलीप ने चोरी की घटना की जानकारी अवधेश को फोन द्वारा दी है। अभी अवधेश अपने गांव नहीं पहुंचा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं इसी गांव में प्रवीन गंगवार पुत्र रामदास गंगवार का महिंद्रा ट्रेक्टर 475 घर के बाहर बने घेर में खडा हुआ था इस टैªक्टर से भी चोरों ने बैट्री आदि सामान चुरा लिया। इस चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों ने पुलिस कप्तान से रात के समय गांव में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। इस गांव में अक्सर चोर चोरी की घटनाआंे को अंजाम देते चले आये हैं। अभी कई महीने पहले ही लगातार चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पिछले तीन चार महीने से गंाव में शान्ति बनी हुई थी। लेकिन इस घटना से फिर लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर दहशत है।