डीएम को सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संख्या तक नहीं बता पाये शहर कोतवाल

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने शहर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह से पूछा कि कोतवाली क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कितने हैं। जिस पर शहर कोतवाल ने संख्या तो 99 बता दी, लेकिन जिलाधिकारी ने पूछा कि 99 में सक्रिय अपराधी कितने हैं, तो शहर कोतवाल बगलें झांकने लगे। जिस पर जिलाधिकारी व एसपी ने शहर कोतवाल पर नाराजगी जतायी।dm sp

डीएम ने शहर कोतवाली में शस्त्रों के सत्यापन के विषय में भी पूछा। सत्यापित शस्त्र लाइसेंसों की सख्या भी शहर कोतवाल नहीं बता सके। जिस पर डीएम व एसपी ने शहर कोतवाल पर नाराजगी जतायी। उन्होंने मिड रोड पार्किंग की व्यवस्था के विषय में भी पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने कहा कि मिड रोड पार्किंग हटाने के लिए कानपुर से कुछ फोर्स बुलाया गया है। जिसे शुक्रवार को लगाकर मिड रोड पार्किंग हटायी जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान एस एस आई हरिश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज सत्यनिरूपण आदि लोग मौजूद रहे।