खबर का असर : डीएम ने दिये हर्ष फायरिंग पर पुलिस को शिकंजा कसने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने शहर कोतवाली पहुंचकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को गेस्टहाउस में हो रही हर्ष फायरिंग को रोकने के निर्देश दिये और कहा कि यदि लगाम नहीं लगती है तो हर्ष फायरिंग करने वालों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।DM PAWAN KUMAR - SP RAJENDRA PRASAD PANDEY

जिलाधिकारी पवन कुमार ने शहर कोतवाली पहुंचकर मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार पाण्डेयए शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि शहर में किसी भी कीमत पर हर्ष फायरिंग नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोतवाल समारोहों में पहुंचकर हर्ष फायरिंग करने वालों पर शिकंजा कसें। बतातें चलें कि हर्ष फायरिंग के सम्बंध में जेएनआई ने बीते एक दिन पूर्व खबर प्रकाशित की थी। जिसमें कहा गया था कि जनपद में हर्ष फायरिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर पुलिस को पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने कहा कि गेस्टहाउस संचालकों को लिखित आदेश दिया जायेगा। जिसमें हर्ष फायरिंगए साउण्डए कूड़ा व पार्किंग के सम्बंधित में निर्देशित किया जायेगा। उन्होनंे कहा कि साउण्ड रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बजाना पूर्णतः अवैध है।

इससे पूर्व दोपहर में ही शहर कोतवाल राजेश्वर सिंहए एस एस आई हरिश्चन्द्र ने कई चौकी इंचार्जों के साथ शहर के गेस्टहाउस संचालकों को कड़े निर्देश दिये और कहा कि गेस्टहाउस बुक करने के दौरान रसीद पर यह अवश्य अंकित करायें कि गेस्टहाउस में हर्ष फायरिंग करना मना है। बड़े बड़े बोर्ड भी गेस्टहाउस में लगे होने चाहिए। साथ ही साथ गेस्टहाउस संचालकों को यह भी निर्देश दिये गये कि पार्किंग की व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दें। नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को भी जिलाधिकारी पवन कुमार ने हर्ष फायरिंग होने की सूचना पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

इस दौरान बढ़पुर स्थित गेस्टहाउस की बैठक में गेस्टहाउस संचालक सचिन अग्रवालए पंकजए भूपेन्द्रनाथ दुबेए विजय नरायन शुक्लाए नीरज कटियारए हरिश्चन्द्र अग्रवालए सत्यव्रत पाण्डेयए जौली राजपूतए संजय गर्गए परवेज अलीए आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।