फायदे की बात! सिर्फ 1.50 रुपये में घर बैठे करें पैसे ट्रांसफर

Uncategorized

Mobileनई दिल्ली। ग्राहकों को फंड ट्रांसफर करना अब और भी सस्ता साबित होने वाला है। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने इस ओर एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे शहरों को ही नहीं बल्कि गांवों को भी फायदा पहुंचेगा। अब ग्राहक सिर्फ 1.50 रुपये में घर बैठे-बैठे मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। ट्राई ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही ये भी आदेश दिया है कि टेलीकॉम कंपनियां एक ट्रांजैक्शन के लिए डेढ़ रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतीं।

देशभर में मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ाने के लिए ट्राई ने ‘अनस्ट्र‌र्क्चड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा’ आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के दिशानिर्देश व दरें तय की। यूएसएसडी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल दूरसंचार ऑपरेटरों के अपने ग्राहकों को अलर्ट भेजने के लिए किया जाता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसका इस्तेमाल प्रीपेड कॉल बैक सेवा, गंतव्य आधारित सामग्री सेवा और मेन्यु आधारित सूचना सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है। ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा, ‘हमने बैंक एजेंटों को मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सेवाप्रदाताओं के साथ जोड़ने ने ढांचा बनाया है। इससे वे एसएमएस, यूएसडीडी और आईवीआर चैनलों के जरिये मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि देश की अच्छी खासी आबादी खासतौर से ग्रामीण जनसंख्या बैंकिंग सुविधाओं से वंचित है और यह सेवा उनके लिए काफी फायदेमंद होगी।

अनचाही कॉल्स

अनचाही कॉल्स पर रोक लागने के लिए खुल्लर ने कहा कि ट्राई ने ऐसी कॉल्स को बंद करने के लिए बैंकों को इस साल दिसंबर के अंत तक का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।