कानपुर में कमालः इंडिया ने बनाया सीरीज जीत का रिकॉर्ड

Uncategorized

cricketकानपुर: शिखर धवन (119) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे वनडे में पांच विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने रिकॉर्ड लगातार छठी बार सीरीज जीती है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने 46.1 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है।

इससे पहले विंडीज ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से मार्लन सैमुअल्स (71) ने सर्वाधिक रन बनाए। उसकी ओर से सैमुअल्स समेत तीन बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। (फुल लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें)
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भारत की ओर से शिखर धवन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को जीत के पार पहुंचाया। धवन के अलावा युवराज सिंह ने 55 रनों का योगदान दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारत ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में लगातार छठी बार सीरीज अपने नाम किया है।

धवन की बेस्ट सेंचुरी
खब्बू बल्‍लेबाज शिखर धवन हर सीरीज में शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस सीरीज के पिछले दोनों मैचों में वह अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।

उन्होंने कानपुर में शतक लगाकर इस कमी को भी पूरा कर दिया। धवन 119 रन (20 चौका) बनाकर आउट हुए। बर्थडे ब्वॉय सुरेश रैना (34) के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा।

विंडीज की ओर से रवि रामपॉल और ड्वेन ब्रॉवो को 2-2 सफलता मिली।

भारत की भी खराब शुरुआत
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रवि रामपॉल ने दोहरा झटका दिया और शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा (4) तथा विराट कोहली (19) को चलता किया।

पांचवें ओवर में रामपॉल की गेंद पर रोहित कैच आउट हो गए। जल्द ही विराट कोहली (19) भी रामपॉल के शिकार बने। शुरुआती दोहरे झटके के बाद शिखर धवन और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया।

इस बीच युवराज सिंह (55 रन, 7 चौका) ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। यह उनके करियर का 51वां अर्धशतक रहा।

भुवी ने दिलाई शुरुआती सफलता
पहले बल्‍लेबाजी का न्योता मिलने पर विंडीज ने सधी शुरुआत की। लेकिन पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जॉनसन चार्ल्स (11) बोल्ड कर भारत को जल्द ही सफलता दिला दी।

शुरुआती झटके के बाद कीरोन पॉवेल (70) और मार्लन सैमुअल्स (71) ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को सौ के पार पहुंचा दिया।

दोनों ही बल्‍लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। आर अश्विन ने 30वें ओवर में कीरोन पॉवेल (70) को कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इस फिरकी गेंदबाज ने भारत को तीसरी सफलता जल्द दिलाते हुए मार्लन सैमुअल्‍स (71) को बोल्ड कर चलता किया।

इसके बाद विंडीज ने अपने शीर्ष पांच विकेट दो सौ रन से पहले ही पूरे कर लिए। लिडंल सिमंस (14) और ड्वेन ब्रॉवो (4) सस्ते में आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने सिमंस को कैच आउट कराया।

भारत की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

सैमी और डेरेन की आतिशी पारी
महज 196 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद एक बार फिर संकट में दिख रही विंडीज टीम के लिए डेरेन ब्रॉवो (नाबाद 51) और डेरेन सैमी (नाबाद 31) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को ढाई सौ के पार पहुंचा दिया।

दोनों ने 8.1 ओवर में 67 रनों की अविजित साझेदारी की।

चार साल बाद पहला मैच
2009 के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क में हो रहे इस मुकाबले को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में भी काफी उत्साह है। दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 288 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

इस मैच से पूर्व पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम ने सात बार विजय पताका फहराई है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच बार जीत का तोहफा मिला है।